लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की शासी निकाय की 41वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में मरीजों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ व प्रभावी बनाना है। निर्णय लिया गया कि ब्रेन स्टेम डेड मरीजों के परिजनों की स्वीकृति के बाद यदि अंगदान किया जाता है तो उस रोगी के अस्पताल खर्चों का भुगतान अस्पताल द्वारा किया जाएगा। दवाएं वार्ड में कराई जाएंगी उपलब्ध मरीजों के उपचार में देरी से बचने के लिए सामान्य उपयोग की 250 से अधिक औषधियां और वार्ड में ही उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसके लिए मरीजों से मामूली हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड शुल्क लिया जाएगा, जिसमें ये सुविधाएं शामिल होंगी। इससे रोगी का उपचार तत्काल शुरू हो सकेगा। इसके अतिरिक...