नई दिल्ली, जनवरी 15 -- अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक का खास महत्व होता है। साथ ही इन मूलांक का किसी ना किसी ग्रह से संबंध होती है। ऐसे में मूलांक 6 के लोगों को बेहद खास माना गया है। क्योंकि इस मूलांक का प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करता है। महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 6 माना जाता है। ये लोग भाग्यशाली होते हैं। शुक्र देव की कृपा से ये लोग बहुत कम उम्र में ही पैसा, पॉवर, शोहरत, इज्जत सब अपना बना लेते हैं। इस मूलांक के जातक आकर्षक व्यक्तित्व वाले तो होते ही हैं और साथ कि साथ खुशमिजाज और वफादार भी होते हैं। साथ ही यह लोग अपनी भविष्य की योजनाओं को दूसरों से छुपाकर रखते हैं। ऐसे में जब इन्हें सफलता मिलती है, तो हर कोई इनकी कामयाबी से हैरान रह जाता है। मूलांक 6 के लोग की पर्सनैलिटी काफी मूलांक 6 से जुड़े लोग शान से ला...