धनबाद, सितम्बर 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सीबीएसई की नई पहल होलेस्टिक प्रोग्रेस कार्ड (एचपीसी) की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को धनबाद पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। अभिभावकों को इसकी महत्ता से परिचित कराया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। प्राचार्य शारदा महाजन ने अभिभावकों को एचपीसी की उस दूर दृष्टि से अवगत कराया, जिसका उद्देश्य अंकों से आगे बढ़कर बच्चे के समग्र विकास को पहचानना है। यह प्रगति पत्र केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का नहीं, बल्कि मूल्यों, जीवन कौशल, सृजनात्मकता और व्यक्तित्व विकास का दर्पण है। मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत माताओं ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...