अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- जहांगीरगंज। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के मामपुर निवासी अंकुर साहू पुत्र महेन्द्र साहू ने रेलवे भर्ती बोर्ड की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके चयन पर एससी एसटी आयोग की सदस्य एवं पूर्व विधायक अनीता कमल एवं अवधेश कमल के साथ भाजपा के जहांगीरगंज मंडल उपाध्यक्ष राजाबाबू गुप्त ने घर पहुंच कर फूल-मालाओं से अंकुर साहू का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि जीवन में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। अंकुर साहू ने प्राथमिक एवं इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई करने के बाद लखनऊ के रामस्वरूप कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट से बीटेक की थी। कठिन परिश्रम के बाद अंकुर साहू का भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...