चक्रधरपुर, सितम्बर 15 -- अंकित मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा बच्चों के लिए चित्रांकन एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी रविवार को देते हुए ट्रस्ट के संस्थापक एवं रेलकर्मी ए के पाण्डेय ने बताया कि आगामी 21 सितंबर को इतवारी बाजार के समीप केटू विवाह भवन में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को कक्षा के आधार पर चार वर्ग ए, बी, सी, डी में बांटा गया है। वर्ग एक में कक्षा नर्सरी से लेकर यूकेजी, बी वर्ग में कक्षा 1 से लेकर 3 के बच्चे शामिल होंगे। इन दोनों ग्रुप के बच्चों के लिए प्रतियोगिता सुबह 9 से 11 बजे तक होगा। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक वर्ग सी और डी के बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में विजेताओं का रिजल्ट 23 सितंबर को प्रकाशित होगा। उसी दिन शाम को कार्यक्रम स्थल में ही पुरस्कार वितरण...