हरिद्वार, दिसम्बर 23 -- उत्तराखंड को हिलाकर रख देने वाले अंकिता हत्याकांड को लेकर वायरल हो रहे ऑडियो और वीडियो को भाजपा से निष्कासित और पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने फर्जी बताते हुए इसकी फोरेंसिक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी है, साथ ही कहा कि यदि जांच में वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें जो भी सजा दी जाएगी, वह उसे भुगतने के लिए तैयार हैं। पूर्व विधायक ने इस बारे में पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर द्वारा उनके नाम का गलत उपयोग किया जा रहा है और पूरे प्रदेश में इस मामले को सनसनीखेज बनाकर फैलाया गया है। हरिद्वार प्रेसक्लब में अपना पक्ष रखते हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि वायरल किया गया ऑडियो पूरी तरह ...