देहरादून, जनवरी 7 -- नई टिहरी। भू भूमियाल जागृति मंच टिहरी ने आगामी 11 जनवरी को अंकिता हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड बंद को सफल बनाने को प्रेस वार्ता में बताया कि टिहरी में उत्तराखंड बंद को पूरी तरह से सफल बनाया जाएगा। इसके लिए व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन, महिला मंचों से बात कर ली गई है। इसके साथ ही उन्होंने सभी टिहरी के निवासियों से अपील की है, कि अधिक से अधिक संख्या में एकत्र होकर 11 जनवरी के उत्तराखंड बंद को सफल बनाने का काम करें और टिहरी को पूरी तरह बंद कर, अंकिता को न्याय दिलाने के लिए अपना सहयोग दे न। इस मौके पर भू जागृति मंच के देवेंद्र नौटियाल, यूकेडी के मनीष सकलानी, छात्र नेता राहुल बुटोला, महिपाल सिंह नेगी, भगवान चंद्र रमोला सहित दर्शन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...