देहरादून, दिसम्बर 26 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अंकिता हत्याकांड में संलिप्त वीआईपी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। राजपुर रोड कार्यालय के बाहर पुतला दहन कर आक्रोश जताया। इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। वक्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस उपद्रवियों को रोकने के बजाय मूकदर्शक बना रहा। पुलिस के पास उपद्रवियों की वीडियोग्राफी होने के बावजूद भी उपद्रव का मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखकर अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बनाया गया। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसी घटनाएं शर्मनाक हैं। सभी ने इस मुद्दे पर और राज्यभर में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही नफरत की राजनीति के खिलाफ व्यापक संघर्ष करने की बात कही। इस दौरान पार्टी...