हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- हल्द्वानी। भाकपा (माले) के जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। गुरुवार को प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता उर्मिला सनावर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ये खुलासे शर्मनाक हैं और सीएम धामी को पद पर रहने का अधिकार नहीं। उन्होंने मांग की है कि उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच हो, क्योंकि एसआईटी राजनीतिक दबाव में वीआईपी का नाम छिपाती रही। उन्होंने भाजपा पर तंज कसा कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली पार्टी से ही बेटियां असुरक्षित हैं। यह प्रकरण भाजपा के चाल-चरित्र को उजागर करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...