रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- खटीमा। उक्रांद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को ज्ञापन भेजकर अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की। ज्ञापन में कहा कि ऋषिकेश के रिजॉर्ट में हुई घटना के चार वर्ष के बाद भी परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है। कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की। यहां राम सिंह धामी, धनबहादुर चंद, अली अहमद, पंकज सिंह, शिवलाल रस्तोगी, दुर्गा सिंह सामंत, शाहबुद्दीन, शिव शंकर भाटिया, हरीश चंद्र सकलानी, भवानी शंकर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...