रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- दिनेशपुर, संवाददाता। सामाजिक कार्यकर्ता विक्की पांडे तथा बबली गोस्वामी के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। नगर के कालीनगर मार्ग कौशल्या गार्डन से मुख्य चौराहा होते हुए जुलूस की शक्ल में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी हरिमंदिर पहुंचे और यहां पुतला फूंका। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सरकार अगर बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि एससी एसटी आयोग निष्पक्ष कार्रवाई करने की जगह भाजपा नेताओं के हाथों की कठपुतली बन चुका है। महिलाओं के साथ हो रही हिंसा को जातिवादी रंग देकर अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। यहां नि...