रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- किच्छा, संवाददाता। अंकिता हत्याकांड में भाजपा सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरी घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए नारेबाजी। शुक्रवार को नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी जुलूस की शक्ल में कांग्रेस कार्यालय से डीडी चौक पहुंचे। यहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया। भूपेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि अंकिता हत्याकांड में भाजपा नेत्री का सोशल मीडिया पर वीडियो जारी होने पर भाजपा नेता का नाम उजागर हुआ है। जिसके बाद प्रदेश सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव सुनीता कश्यप ने आरोप लगाया कि अंकिता हत्याकांड में प्रदेश सरकार ने प्रारंभिक ...