पौड़ी, मई 30 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अदालत के फैसले पर शुक्रवार को पूरे प्रदेश की नजर थी। वहीं पौड़ी शहर से लेकर अंकिता के गांव के लोगों को भी इस फैसले को लेकर इंतजार था। शुक्रवार को अदालत ने अपना फैसला सुनाकर यह इंतजार समाप्त कर दिया। अदालत ने तीनों आरोपियों को सजा सुना दी। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद पौड़ी में भी लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। तब कई संगठन रोष जाहिर कर सड़कों पर उतरे थे और धरना -प्रदर्शन से लेकर यहां हुए जुलूस आदि में भी हिस्सा लिया था। शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायलय के फैसले के बाद पौड़ी में भी भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। शुक्रवार को सुबह से ही अंकिता भंड़ारी हत्याकांड के फैसले को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी। सोशल मीडिया पर भी इस इस फैसले को लोग सक्रिय दिखाई दिए। अंकिता के परिजन पहले ही कोटद्...