विकासनगर, दिसम्बर 27 -- चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की। कहा कि सीबीआई जांच से ही अंकिता को न्याय मिलेगा। यह बात उन्होंने शनिवार को चकराता के लाखामंडल में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून सुखविंदर कौर, पछवादून जिला अध्यक्ष संजय किशोर, ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिह, पुरोला जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान, प्रवीन रावत, सरदार सिह, अर्जुन देव बिजल्वाण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...