हल्द्वानी, दिसम्बर 26 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड सरकार पर अंकिता भंडारी हत्याकांड को दबाने और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को बुधपार्क में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार की महिला विरोधी नीतियों की निंदा की और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को खोखला बताया। कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड की सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मामले में दोषी चाहे जितने बड़े हों, उन्हें जेल भेजा जाए। इस दौरान श्रीकांत खंडेलवाल, डीएस कोटलिया, मंजू तिवारी, अब्दुल कादिर, मोहिनी देवी, देवेंद्र कुमार, अनीता उपाध्याय, तन्वी ठाकुर, सोनी, साकिर हुसैन, चांद बाबू, अनवर हुसैन अंसारी, पंकज कुमार, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद फैजान, सूर...