पिथौरागढ़, दिसम्बर 28 -- भाकपा माले ने अंकिता भंडारी मामले में राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सीबीआई जांच की मांग उठाई है। भाकपा माले का कहना है कि गुजरात में बिलकिस बानो के बलात्कारियों को गुजरात में जेल से रिहा करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, उत्तराखण्ड में ऐसा कोई उदाहरण पेश न हो इसके लिए मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी जरुरी है। भाकपा माले के सचिव गोविंद कफलिया ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को पत्र भेजा। कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते वीआईपी के नाम का खुलासा तक नहीं कर पा रही है। भाजपा की छवि को बचाने के लिए एसआईटी के नाम पर खानापूर्ति की जांच की जा रही है। आरोप लगाते हुए कहा कि अंकिता मामले में एक वीआईपी को स्पेशल सर्विस देने का दबाव डाला जा रहा था,ऐसा न करने पर अंकिता की हत्या कर दी गई। प्र...