नई दिल्ली, जनवरी 5 -- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने दिल्ली हाई कोर्ट में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और कुछ व्यक्तियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। दुष्यंत कुमार ने अंकिता भंडारी मर्डर केस में सोशल मीडिया पर उनका नाम उछालने को लेकर यह केस दायर किया है। बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम ने उनके खिलाफ डाले गए मानहानिकारक कंटेंट को हटाने और 2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है। मामले को मंगलवार को अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है। उत्तराखंड में सितंबर 2022 में एक होटल में 19 साल की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी। बीजेपी के पूर्व नेता के बेटे पुलकित आर्य पर को अंकिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि अंकिता पर पुलकित ने गेस्ट के साथ संबंध...