रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- दिनेशपुर, संवाददाता। गुरुवार को चक्कीमोड़ तिराहे पर कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर साक्ष्य मिटाने और प्रभावशाली लोगों को बचाने के गंभीर आरोप लगाए। कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के दिन जिस प्रकार घटना स्थल पर बुलडोजर चलाया गया, उसे लेकर शुरू से ही कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज समय के साथ कांग्रेस की आशंकाएं सही साबित होती नजर आ रही हैं। महाजन ने कहा कि इस प्रकरण में सामने आ रहे वीआईपी की भूमिका की निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच कराई जाए। यहां चन्दन सिंह न्याल, ममता हाल्दार, त्रिनाथ विश्वास, सुमित्तर भुल्लड़, नारायण हाल्दार, प्रवीण कुमार, हरिपद मंडल, ...