हरिद्वार, दिसम्बर 27 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ने स्वतंत्रता सेनानी पार्क के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में इस मामले की सीबीआई जांच कराने के साथ दोषियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। शनिवार को जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेताओं ने एनसीआरबी रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि महिला अपराध में उत्तराखंड की स्थिति चिंताजनक है। कांग्रेस ने साफ किया कि जब तक पीड़ित परिवार को पूरा न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर...