हाथरस, अक्टूबर 9 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को जनपद हाथरस में एक दिन की जिलाधिकारी नायिका इवेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12 में जनपद स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अंकिता कौशिक को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने एक दिन की जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट के समस्त कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एसीएमओ तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से उनके कार्यक्षेत्रों की जानकारी साझा की।एक दिन की जिलाधिकारी अंकिता कौशिक ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पहली शिकायत में एक आ...