देहरादून, जनवरी 10 -- अंकिता न्याय यात्रा संयुक्त संघर्ष मंच ने अंकिता हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में कराए जाने की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला। शनिवार को अंकिता न्याय यात्रा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले सामाजिक संगठन और शहरवासी शाम को गांधी पार्क के बाहर एकत्र हुए। यहां से शहीद स्मारक कचहरी तक हाथों में मशाल जुलूस लेकर प्रदर्शनकारियों ने वीआईपी का पता नहीं लगने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो ताकि सही तरीके व निष्पक्ष रूप से जांच हो सके। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार केखिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कमला पंत, गरिमा दसौनी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...