कोटद्वार, अक्टूबर 1 -- कोटद्वार के प्रतापनगर निवासी डा. अंकिता चौहान ने अपने शोध कार्य और उपलब्धियों से देश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में उन्हें आईआईटी रुड़की में उत्कृष्ट डॉक्टोरल शोध कार्य के लिए एक्सीलेंस इन डोक्टोरल रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में वे पेरिस में शोध कर रही हैं। पिता देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अंकिता ने अपनी इंटर तक की शिक्षा मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक करने के बाद एनआइटी कुरुक्षेत्र से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी में पीएच.डी. की। इस दौरान उनका शोध कार्य मुख्य रूप से नॉन-ऑर्थोगोनल मल्टीपल एक्सेस , रीकंफिगरेबल इंटेलिजेंट सरफेस, मल्टी-कैरियर नॉमा और मल्टी-डायमेंशनल नॉमा जैसी अत्याधुनि...