काशीपुर, दिसम्बर 27 -- महानगर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकालकर अंकिता भंडारी हत्याकांड की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की। शनिवार की शाम कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अलका पाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एमपी चौक पर कैंडल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा देने की मांग की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार वीआईपी को संरक्षण देकर इस हत्याकांड में दोषी लोगों का नाम छुपाने की साजिश कर रही है। एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक षड्यंत्र के तहत अंकिता भंडारी की हत्या की गई और भाजपा सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है। यहां विमल गुड़िया, हरीश कुमार सिंह...