रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- खटीमा, संवाददाता। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर प्रभावशाली लोगों को बचाने के गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेसियों का आरोप है कि सरकार इस हत्याकांड में कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने का काम कर रही है। कांग्रेसियों ने अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है। कांग्रेसियों ने कहा कि अगर अंकिता को जब तक पूर्ण न्याय नहीं मिलता, तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस राज्यव्यापी जन आंदोलन करेगी। यहां ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, मान सिंह, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस रेखा सोनकर, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस नरेंद्र आर्या, राजकिशोर सक्सेना, कृष्णा नेगी, विद्या, ज्योति मझेड़ा, बीना राणा, प्रकाश बिष्ट, उमेश ...