नई दिल्ली, जून 20 -- Numerology Horoscope 21 June 2025: ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 8, 17 और 16 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा। जानें कैसा रहेगा आपका 21 जून का दिन... मूलांक 1- आज आपको मसालेदार भोजन से बचना चाहिए। धन की बचत करके चलें, वरना आर्थिक परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। दोस्तों के साथ एक यादगार शाम बिताएंगे। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। व्यवसाय में सफलता मिल सकती है। आप अपनी पिछली सभी उलझनों को भी...