नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Numerology Horoscope 12 August 2025: ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 8, 17 और 16 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा। जानें कैसा रहेगा आपका 12 अगस्त का दिन... मूलांक 1- आज मूलांक 1 वाले अपने कार्यों में सफल रहेंगे। आप परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। कुछ लोगों के लिए नए घर या नए शहर में शिफ्ट होने की संभावना है। आज आपको ऑफिस में कोई महत्वपूर्ण काम सौंपा जा सकता है। यह भी पढ़ें- 1 साल बाद सूर...