कौशाम्बी, अगस्त 26 -- ससुर खदेरी नदी में मंगलवार सुबह बुजुर्ग का शव उतराया मिला। सोमवार दोपहर वह नदी की तरफ मवेशियों को चराने के लिए गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में समा गए थे। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिपरी थाने के मखऊपुर गांव निवासी अशोक कुमार यादव ने बताया कि उनके बड़े भाई राम रतन यादव (75) रोज की तरह सोमवार दोपहर गांव के बाहर स्थित ससुरखदेरी नदी की तरफ मवेशियों को चराने के लिए गए थे। इसी दौरान वह लापता हो गए। खोजीबीन के दौरान शाम को उनकी चप्पल और लाठी नदी के किनारे मिली थी। इसी से परिजन बुजुर्ग को नदी में डूबने की आशंका व्यक्त करते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी थी। सोमवार शाम तक पिपरी पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से जाल डलवाकर बुजुर्ग की खोजबीन क...