कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर नगर और कानपुर देहात के जो 80 गांव विस्तार में शामिल किए गए हैं उनका अलग से मास्टर प्लान बनेगा। नए मास्टर प्लान में इन सभी गांवों को अभी तक सिर्फ हरे रंग से दर्शाया गया है। केडीए बोर्ड से पूर्व में स्वीकृत करके शासन को भेजा गया नया मास्टर प्लान कानपुर नगर, कानपुर देहात और शुक्लागंज के सिर्फ 386 गांवों के लिए होगा। इनके लिए जोनल रेगुलेशंस प्लान तैयार होगा। केडीए बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में अस्सी गांवों के लिए नया मास्टर प्लान बनाने पर सहमति जता दी गई। नए प्लान में इन 80 गांवों में भी आवासीय, कृषि, संस्थागत, सार्वजनिक स्थल, पार्क, कॉमर्शियल, सड़कें, पुल, ड्रेनेज सिस्टम और सीवरेज सिस्टम समेत सार्वजनिक सुविधाओं की स्थिति स्पष्ट की जाएगी। फिलहाल शासन से इन गांवों में केडीए के विकास क्ष...