नई दिल्ली, मार्च 28 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने आज गुरुवार 28 मार्च को आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग के अगले चक्र के लिए ग्रुप्स की पुष्टि कर दी है। चैलेंज लीग की शुरुआत इस साल के आखिर में होगी। 12 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी, जिनके पास आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2027 के लिए क्वॉलिफाई करने का मौका होगा। छह-छह टीमों के दो समूहों में विभाजित किया गया है।  इस ग्रुप को चैलेंज लीग ए और चैलेंज लीग बी नाम दिया है। प्रत्येक समूह की विजेता और उपविजेता टीम को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वॉलिफायर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिलेगा। चैलेंज लीग ए में डेनमार्क, जर्सी, केन्या, कुवैत, पापुआ न्यू गिनी और कतर की टीम शामिल है। वहीं, चैलेंज लीग बी में बहरीन, हॉन्ग कॉन्ग...