नई दिल्ली, मार्च 6 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) आजकल कई सारे फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें से कई रोलआउट होना शुरू हो गए हैं और कुछ आने वाले दिनों में यूजर्स को मिलने लगेंगे। नए फीचर्स की इसी लिस्ट में नया नाम स्टिकर एडिटर का है। इस फीचर के बारे में पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी। अब इसी फीचर के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। WABetaInfo ने बताया कि कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS के 24.1.10.72 वर्जन में ऑफर किया जा चुका था। यह बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप यूजर्स को स्टिकर एडिट करने की सुविधा देता है। इस कमाल के फीचर को अब कंपनी ऐंड्रॉयड के लिए भी रोलआउट कर रही है। स्टिकर क्रिएट करने के लिए नया टूल डिजाइन

WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.6.5 में स्टिकर एडिटर फ...