नई दिल्ली, मार्च 7 -- बीच समुद्र में कॉमर्शियल जहाजों पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसे में भारतीय नौसेना लगातार मुस्तैदी से भारतीय हितों की रक्षा के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी बचा रही है। चार मार्च को नौसेना ने लाइबेरिया के ध्वज वाले कॉमर्शियल जहाज के चालक दल को सुरक्षित निकाला था जब उनके जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया था। अब ऐसा ही कारनामा 6 मार्च को भी कर दिखाया। समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने 6 मार्च को अदन की खाड़ी में एक जहाज पर हमले के बाद नौसेना ने मदद भेजी। भारतीय नौसेना ने अपने बयान में कहा कि बारबाडोस के झंडे वाले बल्क कैरियर एमवी ट्रू कॉन्फिडेंस पर अदन की खाड़ी से लगभग 55 नॉटिकल मील दक्षिण-पश्चिम में ड्रोन/मिसाइल से हमला किया गया। इस हमले से जहाज पर आग लग गई और चालक दल के कुछ सदस्य गंभीर रूप से घा...