लखनऊ, अप्रैल 28 -- UP Weather News: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा में नमी बढ़ गई है। गर्मी से कोई राहत नहीं है। ऐसे में मौसम विभाग ने रात में तापमान सामान्य से ऊपर रहने और उमस से परेशानी होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, कानपुर समेत 26 जिलों के लिए यह चेतावनी जारी की है। वहीं देर रात मेरठ में आंधी-बारिश ने दस्तक दी है। तेज आंधी के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट हुई है। आंधी-बारिश का यह दौर अगले कुछ दिन तक रुक-रुककर जारी रहने के आसार हैं। हालांकि इससे गेहूं की कटाई प्रभावित होने की आशंका है। वहीं, अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ यूपी के ऊपर से गुजर रहा है। एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। दोनों को पर्याप्त नमी नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से लखनऊ और आसपास के जिलों ...