पटना, फरवरी 15 -- एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों के बुरी खबर है। एसएससी सीएचएसएल भर्ती की वैकेंसी को घटा दिया गया है। पहले जहां इसके तहत 1600 पदों पर भर्ती होनी थी, अब 1211 पदों को भरा जाएगा। यानी 389 पदों की कटौती की गई है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 10+2 योग्यता वाले पदों पर सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय ( सीएचएसएल ) परीक्षा आयोजित करता है। पहले आयोग ने 1762 पदों को भरे जाने की घोषणा की थी। इसके बाद इन्हें घटाकर 1600 कर दिया गया था। अब इसे और कम कर 1211 कर दिया गया है। विभाग जहां ज्यादा हैं वैकेंसी

सीबीआई - 20 एलडीसी जेएसए पद

कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स - 22

साइंस, टेक्नोलॉजी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री - 28

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ एयरोनॉटिकल क्वालिटी एशो...