नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- गर्मियों में धूप लगने से टैनिंग हो जाती है। वहीं धूल-मिट्टी प्रदूषण का असर स्किन पर सबसे ज्यादा दिखता है। पसीने की परत की वजह से ये सब डेड स्किन में शामिल हो जाती है। अक्सर लोग चेहरे की साफ-सफाई पर तो पूरा ध्यान देते हैं लेकिन गर्दन के पिछले हिस्से पर जमी गंदगी को साफ करना भूल जाते हैं। या फिर बहुत कम सफाई करते हैं। जिससे धीरे-धीरे ये जगह काली दिखने लगती है। अगर आपके गर्दन का कालापन भी नहीं जा रहा। तो इस नुस्खे को आजमाएं। जो कुछ ही दिनों में कालेपन को खत्म कर देगा। गर्दन का कालापन दूर करने वाला पैक

गर्दन, हाथ, पैर पर जमा गंदगी को दूर करना है तो इस पेस्ट की मदद लें। पैक बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी।

एक चम्मच कॉफी

एक चम्मच चावल का आटा

एक चम्मच शहद इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और पेस्ट बना लें।...