नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। हाल में ही रिलीज हुए एक डेटा के अनुसार, भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में 50 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की हो गई है। इसी क्रम में फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में हुई एसयूवी की बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। एक बार फिर फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सबसे अधिक एसयूवी की बिक्री करके टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि बीते 3 FY से भी टाटा नेक्सन एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में टॉप पर रही है। इस दौरान टाटा नेक्सन ने कुल 1,71,697 यूनिट कार की बिक्री की। आइए जानते हैं बीते फाइनेंशियल ईयर में बिकने वाली सबसे ज्यादा 5 एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- बैंक जाकर निकाल ली...