नई दिल्ली, फरवरी 27 -- Tata Motors shares: टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार के कारोबार में 3.02 प्रतिशत चढ़कर एक साल के हाई लेवल 965 रुपये पर पहुंच गए। इस कीमत पर मल्टीबैगर स्टॉक अपने 52- वीक के निचले स्तर 400.40 रुपये से 141.01 प्रतिशत बढ़ गया है, जो कि पिछले साल 28 मार्च को टच किया था।  क्या है डिटेल 

एसबीआई सिक्योरिटीज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि कार निर्माता की समेकित बिक्री, ईबीआईटीडीए और पीएटी 25 प्रतिशत, 42 प्रतिशत और 140 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़कर क्रमशः 1,10,577 करोड़ रुपये, 15,418 करोड़ रुपये और 7,145 करोड़ रुपये हो गई। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर लगभग 200 आधार अंक (बीपीएस) बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया। ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा मोटर्स का शुद्ध ऑटोमोटिव ऋण क्रमिक रूप से 9,500 करोड़ रुपये कम होकर 20,700 करोड़ रुपये हो गया। रिटेल...