नई दिल्ली, फरवरी 20 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती व परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कई सुधार किए हैं। ये फैसले विज्ञापन संख्या पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय प्रतियोगी परीक्षा-2024 से लागू किए जाएंगे। आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा आवेदन से चयन तक की प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए निरंतर समीक्षा कर सुधारात्मक निर्णयों एवं नवाचारों को लागू किया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई अन्य भर्ती संस्थानों द्वारा किसी भी परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग  या अनुचित अभद्र व्यवहार के लिए भविष्य की परीक्षाओं आदि से बैन किया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थी को आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में भी उक्त भर्ती संस्थानों द्वारा तय अवधि के लिए अयोग्...