चंडीगढ़, मार्च 16 -- Punjab Lok Sabha Chunav Date: चुनाव आयोग ने पंजाब में लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। पंजाब में 7वें चरण में 1 जून को वोटिंग जबकि 4 जून को नतीजे आएंगे। पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं। 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 8 सीटों पर चुनाव जीता था। बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल को 2-2 सीटों पर जीत मिली थी। एक सीट पर आम आदमी पार्टी के भगवंत मान जीते थे। भगवंत मान साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में सीएम बने तो कुर्सी उन्होंने लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी थी। बाद में संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान से हार गई थी। जालंधर उपचुनाव में आप के सुशील कुमार रिंकू ने जीत दर्ज की थी।  आप ने 8 उम्मीदवार किए घोषित

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। यहां...