नई दिल्ली, मार्च 4 -- Homemade Drinks To Manage PCOD: आज पीसीओडी यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी डिजीज महिलाओं को होने वाली एक आम समस्या बन गई है। जिसका प्रमुख कारण हार्मोन्स में असंतुलन होता है। पीसीओडी से पीड़ित महिला के हार्मोन्स में असंतुलन की वजह से ओवरी में छोटी-छोटी सिस्ट यानी गांठ बन जाती हैं। जिसकी वजह से महिलाओं के शरीर में कई तरह के हॉर्मोनल बदलाव होने लगते हैं। ये सिस्ट पीरियड्स और प्रेग्नेंसी दोनों को डिस्टर्ब करने लगते हैं।  पीसीओडी का कारण-

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी तक इस बीमारी का मुख्य कारण का पता नहीं चल पाया है। बावजूद इसके लाइफ में तेजी से बढ़ता स्ट्रेस, बदला हुआ लाइफस्टाइल, लेट नाइट जागना और दिन में देर तक सोना, स्मोकिंग और ड्रिकिंग,मोटापा या फिर वंशानुगत भी पीसीओडी के मुख्य कारण हो सकते हैं। जिसकी वजह से शरीर में हॉर्मोन्...