नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने कन्फर्म किया है कि एक खामी के चलते यूजर्स का डाटा लीक होने की बात सामने आई है। कंपनी ने माना है कि हाल ही में सामने आई खामी की वजह से नथिंग कम्युनिटी मेंबर्स के ईमेल एड्रेस सीक हो गए। हाल ही में Android Authority की रिपोर्ट में कहा गया था कि नथिंग डाटा लीक में कई कम्युनिटी प्रोफाइल्स प्रभावित हुए हैं। नथिंग कम्युनिटी का डाटा एक टेक्स्ट फाइल-शेयरिंग वेबसाइट से सामने आया है और इस वेबसाइट पर ढेर सारी जानकारी पब्लिकली अवेलेबल थी। इस जानकारी में कम्युनिटी मेंबर्स के यूजरनेम्स से लेकर डिस्प्ले नेम, जॉइन डेट और कमेंट काउंट्स तक सभी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा लास्ट सीन से लेकर फोरम प्रोफाइल परमिशंस वगैरह भी लीक हुई हैं। यह भी पढ़ें- Nothing Ear और Nothing Ear (a) लॉन्च, सस्ते में आ गए पारदर्श...