नई दिल्ली।, अप्रैल 27 -- गुजरात के सूरत लोकसभा सीट पर निर्विरोध चुनाव जीतने जैसी स्थिति से बचने के लिए नोटा को भी एक काल्पनिक उम्मीदवार का दर्जा देने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका में उन संसदीय सीटों पर दोबारा ‌चुनाव कराने के लिए कानून बनाने का आदेश देने की मांग की गई है, जहां नोटा को सर्वाधिक वोट मिले। यह याचिका प्रेरक वक्ता व लेखक शिव खेड़ा की ओर से दाखिल की गई है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाल और मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि हम इस याचिका पर सुनवाई करेंगे, इसलिए केंद्र और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा है कि यह चुनाव प्रक्रिया के बारे में भी है, देखते हैं निर्व...