नई दिल्ली, मार्च 14 -- Lok Sabha Election Survey: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान जल्द होने वाला है। एक से दो दिनों में आम चुनाव का शेड्यूल सामने आ सकता है। बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की दो-दो लिस्ट जारी भी कर दी है। बीजेपी ने जहां पहली लिस्ट में 195 और दूसरी सूची में 72 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की तो कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम थे। आम चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले एक चुनावी सर्वे सामने आया है। इसमें पता चला है कि कम से कम पांच राज्य ऐसे हैं, जहां पर कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल रहा है। बीजेपी के सभी सीटें जीतने की उम्मीद है। एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के अनुसार, लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में कांग्र...