लखनऊ, मार्च 23 -- केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में हर चरण के मतदान से पांच दिन पहले हर मतदाता के घर पर वोटर पर्ची पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। प्रत्येक चरण में जिस-जिस लोकसभा सीट पर जब-जब मतदान होना है उससे पांच दिन पहले बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) हर मतदाता के घर पर वोटर पर्ची पहुंचाएंगे। हालांकि राजनीतिक दल या उम्मीदवार के पोलिंग अभिकर्ता भी घर-घर वोटर पर्ची पहुंचाते हैं।  प्रदेश की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वोटर पर्ची पर मतदाता का नाम, मतदान केन्द्र, पोलिंग बूथ संख्या, मतदान की तारीख आदि का ब्यौरा अंकित होगा। पर्ची के ठीक पीछे सम्बंधित मतदान केन्द्र का नक्शा छपा होगा।उन्होंने बताया कि प्रदेश के दिव्यांगजन (नेत्रहीन) मतदाताओं के लिए यह वोटर पर्ची ब्रेल लि...