पटना, अप्रैल 19 -- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की चार समेत देश की 102 सीटों पर आज को मतदान होगा। प्रदेश में औरंगाबाद, गया (सु.), नवादा एवं जमुई (सु.) निर्वाचन क्षेत्र में 7903 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चारों सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें राष्ट्रीय स्तर के दलों के 6 व राज्य स्तरीय दलों के 5 उम्मीदवार शामिल हैं। 13 निर्दलीय और 14 अन्य निबंधित दलों के प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे हैं। उम्मीदवारों में 35 पुरुष व 3 महिला हैं। लेकिन, मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन व एनडीए के प्रत्याशियों के बीच होगा। सामान्य बूथों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक और अति संवेदनशील बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। पहले चरण में कुल 7903 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 5021 बूथों को अति संवेदनशी...