नई दिल्ली, फरवरी 12 -- Apeejay Surrendra Park IPO की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। यह आईपीओ 20.65% के प्रीमियम के साथ बीएसई में 187 रुपये पर लिस्ट हुआ है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 147 रुपये से 155 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी बीएसई और एनएसई दोनों जगह लिस्ट हुई है।   शानदार लिस्टिंग के बाद आईपीओ मुनाफा वसूली का शिकार हो गया है। लिस्टिंग के बाद शेयर 7 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है।  यह भी पढ़ेंः अयोध्या में 5 स्टार होटल खोलने जा रही है कंपनी, शेयरों की मची है लूट, भाव 60 रुपये से कम  रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी ने 96 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,880 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 1248 शेयरों का दांव लगा सकता है। बता दें, कंपनी ने कर्मचारियों के एक शेयर पर 7 रुपये की छ...