नई दिल्ली, मार्च 16 -- आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी तक आईपीएल के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा की है। पहले चरण में 7 अप्रैल तक भारत में 21 मैच खेले जाने हैं। हालांकि, 17वें सीजन के दूसरे चरण का आयोजन भारत से बाहर हो सकता है। लोकसभ चुनाव की तारीखों को ऐलान शनिवार को होना है, जिसके बाद बीसीसीआई इस संबंध में बड़ा फैसला ले सकता है। आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट किया जा सकता है। 2020 में कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ''भारत का चुनाव आयोग शनिवार दोपहर तीन बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। उसके बाद, बीसीसीआई तय करेगा कि आईपीएल मैचों को दुबई में शिफ्ट किया जाना चाहिए या नहीं। फिलहाल, बीसीसीआई के कुछ श...