नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- मुंबई इंडियंस (एमआई) के बल्लेबाज टिम डेविड और बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड के खिलाफ आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण एक्शन लिया गया है। दोनों ने लेवल 1 का अपराध किया किया है, जिसके चलते मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। डेविड और पोलार्ड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान बड़ी गलती की थी। हालांकि, बयान में इस गलती का जिक्र नहीं किया गया है। आईपीएल की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड पर पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगा है। डेविड और पोलार्ड ने 18 अप्रैल को मुल्लांपुर के स्टेडियम में आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। डेविड और पोलार्ड पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दोनों ने...