इंदौर, मार्च 16 -- चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए की तारीखों क ऐलान कर दिया है। देश 543 सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी जो 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून तक चलेगी। यानी आखिरी चरण का मतदान 1 जून होगा। इसी के मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश की 29 सीटों के चार चरणों में मतदान होगा। मध्य प्रदेश के सबस बड़े शहर इंदौर में चौथे चरण में यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। वहीं 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे और नाम वापसी 29 अप्रैल तक हो सकती है।  इंदौर में इस बार करीब 28 लाख वोटर्स हिस्सा लेंगे। इंदौर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। यहां से बीजेपी ने इस बार पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है और मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को ही टिकट दिया है। उन्होंने साल 2019 मे...