अहमदाबाद, मार्च 16 -- Gujarat Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान हो गया है। गुजरात में लोकसभा चुनाव 7 मई को होगा। इस बार चुनाव एक फेज में संपन्न कराए जाएंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। राज्य में लोकसभा की 26 सीटों के लिए चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। गुजरात 26 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जहां अकेले चुनाव लड़ रही है वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने राज्य में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस पार्टी 24 और आप को दो सीटें मिली हैं।  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में लगभग 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। साथ ही लोकसभा चुनाव में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं,...