नई दिल्ली, फरवरी 26 -- राजधानी में प्रदूषण से अगले तीन दिनों तक राहत बनी रहेगी। दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण मध्यम श्रेणी में ही बने रहने की संभावना है। रविवार के मुकाबले सोमवार को प्रदूषण में मामूली कमी देखने को मिली। रविवार को जहां दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 192 रहा था तो वहीं सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 170 दर्ज किया गया है। मौसम के संकेतों को देख ग्रैप के पहले चरण की पाबंदियों को हटाए जाने को लेकर जल्द गुड न्यूज आ सकती है।  जानकारी के अनुसार, राजधानी में तापमान बढ़ने के साथ ही हवा की रफ्तार में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इसके चलते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कणों के बिखराव में तेजी आई है। दिल्ली में बीते एक सप्ताह के दौरान अधिकांश समय प्रदूषण मध्यम श्रेणी में ही रहा है। केवल एक दिन यह खराब श्रेणी में गया है। प्रदूषण में ...